Locust Terror || आगरा के किसानों पर नई मुसीबत

Patrika 2020-05-21

Views 223


राजधानी जयपुर के बाद दौसा में आंतक मचाने के बाद टिड्डी दल ने अपना रुख यूपी की ओर कर लिया है। टिड्डी दल ने अपना रुख आगरा की ओर किया है। जिसे देखते हुए जिले प्रशासन ने किसानों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में ट्ड्डिी दल से सचेत रहने को कहा गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आगरा डॉ राम प्रवेश की तरफ से जारी इस अलर्ट में कहा गया है कि किसान भाइयों को सूचित करना है कि आगरा के सीमावर्ती प्रदेश राजस्थान के दौसा जिले तक टिड्डी दल पहुंच गया है। डॉ राम प्रवेश के अनुसार अभी आगरा जनपद में टिड्डी दल का कोई असर नहीं है। लेकिन जनपद दौसा तक आने की सूचना मिली है, इस कारण सतर्कता आवश्यक है। टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना मिलते ही अपने विकास खंड की कृषि रक्षा इकाई या जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS