"राजस्थान और पंजाब में तबाही मचाने के बाद अब टिड्डी दल किसी भी वक्त हरियाणा में प्रवेश कर सकता है। इसी के चलते राजस्थान से सटे हरियाणा के 5 से 6 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फतेहाबाद जिला प्रशासन ने टिड्डी दल से निपटने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि फतेहाबाद के डीसी ने हाल ही में इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिए कि वह किसानों को टिड्डी दल के बारे में जागरुक करें।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के फजिल्का क्षेत्र से टिड्डियों के फतेहाबाद में प्रवेश की संभावना है। फतेहाबाद फजिल्का ने मात्र २०० किलोमीटर की दूरी है। टिड्डियों के उडऩे की क्षमता तकरीबन १५ किलोमीटर प्रति घंटा होती है इसलिए कभी भी टिड्डियों का हमला फतेहाबाद में हो सकता है।"