हल्की बारिश ने बढ़ाई किसानों के लिए मुसीबत

Patrika 2020-11-26

Views 3

हल्की बारिश ने बढ़ाई किसानों के लिए मुसीबत
#halki barish ne #kishano ki badhai #musibat
मथुरा जिले में हुई हल्की बूंदाबांदी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों ने फसल तो बो दी है लेकिन फ़सल में नुकसान देखने को मिल रहा है। हाल ही की बोई फ़सल में पपरा मारने की चिंता किसानों के माथों पर साफ़ साफ़ दिखाई दे रही है। बे-मौसम हुई हल्की बारिश ने किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। किसानों से बारिश होने पर नुकसान के बारे में जब बात की तो किसानों ने बताया कि बारिश बिन मौसम हुई है। किसान दम्मो ने बताया कि फ़सल के लिए काफ़ी नुकसान दायक है। गेहूँ की फ़सल के लिए बहुत ही नुकसान होगा इस बारिश से। उन्होंने ये भी बताया कि पपरा मारने से गेहूँ और जौ की फ़सल बर्बाद हो जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS