Sachin Tendulkar said that Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga may have to bring a slight change in his bowling action due to the International Cricket Council's (ICC) rules for the resumption of a cricket amid the coronavirus pandemic.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर एक मजाकिया तंज कसा है, सचिन ने कहा है की मलिंगा को अपनी गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। दरअसल कोविड 19 महामारी की वजह से आइसीसी ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसकी वजह से मलिंगा को ऐसा करना होगा। लसिथ मलिंगा सिमित ओवर के प्रारूप में दुनिया के कुछेक बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है जबकि टी20 में वो खेल रहे हैं।
#SachinTendulkar #LasithMalinga #Kissingtheball