शाहजहांपुर में पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय में आज 2 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान 67 वर्षीय पुरुष और 35 वर्षीय महिला ने आज कोरोना को हरा दिया। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर अभय ने उन्हें पुष्पमाला दे कर बधाई दी। आज डिस्चार्ज हुए 67 वर्षीय व्यक्ति ने अपने सफल ईलाज और समर्पण भाव से की गई सेवा के लिए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि “आप सभी ने हम सबका जितना ख्याल रखा है वैसी देखभाल मैंने कहीं नहीं देखी।” दोनो व्यक्तियों ने अपने ईलाज और देखभाल में लगे सभी डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मियों आदि को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया यहां उन्हें समय पर दवाइयां और खाना दिया गया। एक परिवार की तरह हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।