शाहजहांपुर में सूर्य ग्रहण का दृश्य। शाहजहांपुर में लोगों ने मोबाइल के कैमरे व एक्सरे से सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इस बार का सूर्य ग्रहण वलयाकार (रिंग ऑफ फायर) होने की वजह से बेहद खास है। यह सूर्य ग्रहण लगभग साढे 3 घंटे तक पड़ेगा, जिसमें सूर्य पूरी तरीके से झील झिला रहे हैं। खास बात यह है कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सूर्य ग्रहण इसमें चंद्रमा की छाया पूरी तरह सूर्य को ढक नहीं पाती है और सूर्य का बाहरी हिस्सा आग के छल्ले की तरह नजर आता है। शाम को अंधेरा होते हुए देखा होगा, लेकिन यह सूर्यग्रहण साल का पहला और आखिरी है। इसने दोपहर को ही अंधेरा कर दिया। इस सूर्य ग्रहण को देखने के लिए बहुत उत्साह है। हर गांव, देहात, शहर में कई जगहों पर लोगों ने मोबाइल के कैमरे से देखा।