ग्राग्राम पंचायत गणेशपुर में सकठु पासवान का कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर 18 वर्षीय किशोर व डेढ़ माह की पुत्री की मौके पर हो गई मृत्यु। आस पड़ोस के लोगों ने दबे हुए शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर लेखपाल व नायब तहसीलदार वह राज्यमंत्री धुन्नी सिंह शासन व प्रशासन आर्थिक मदद का आश्वासन दिया परिवार को ढाढस बंधाया।