श्रावस्ती के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्रामसभा दूबकला के मजरा साहेब दीन पुरवा का मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि, सौभाग्य योजना के तहत भले ही सरकार गांव-गांव बिजली पहुंचा रही है और हर घरों को रोशन करने की बात कर रही है। लेकिन अगर साहेब दीन पुरवा की बात करें तो यहां बिजली अभी तक नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पोल लगे हुए 2 साल हो गए लेकिन ना तो कोई बिजली विभाग का कर्मचारी देखने आया और ना ही गांव में अभी तक बिजली पहुंच पाई है। वहीं इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों काफी आक्रोश व्याप्त है।