अपने कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए मेरठ छावनी परिषद के सीईओ चव्हाण प्रसाद ने एक बेहतर प्रयास किया है। जिसके तहत छावनी परिषद के इंजीनियर्स ने एक अनूठी रोबोट मशीन तैयार की है। यह रोबोट मशीन छावनी कार्यालय में बाहर से आने वाली डाक और फाइलों को ऑटोमेटिक सेनीटाइज करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों की टेबल तक पहुंचा रही है। छावनी परिषद के सीईओ चव्हाण प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्होंने कार्यालय के एई पीयूष गौतम को इस प्रकार की मशीन बनाए जाने के निर्देश दिए थे। एई पीयूष गौतम ने बताया कि उन्होंने कार्यालय के कुछ कर्मचारियों और एक रेडियो टेक्नीशियन व सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन की मदद से मात्र आठ हजार की लागत में यह मशीन तैयार की है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें फाइलों और दस्तावेजों को रखने के बाद मशीन में लगी अल्ट्रावॉयलेट लाइट से फाइलें और दस्तावेज स्वत: ही सेनेटाइज हो जाते हैं। इसी के साथ यह रोबोट मशीन कार्यालय में फाइलों को इधर से उधर पहुंचाने का काम कर रही है। जिससे फाइलों को हाथ लगाने पर कर्मचारियों में भी संक्रमण का खतरा नहीं है।