इलेक्ट्रॉनिक चैनल के न्यूज़ एंकर द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देशभर में जहां एक और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उज्जैन में सुन्नी उलमा काउंसिल के पदाधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि न्यूज़ एंकर द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ की गई टिप्पणी से मुस्लिमों की भावना आहत हुई है इसलिए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। यहां ज्ञापन में मौलाना हसन नूरी, मौलाना अली नक्शबंदी, सैय्यद इजहार अहमद, सूफी जाकिर हुसैन साहब, हाजी बरकतउल्ला, मंसूर रजा, शोएब खान, रईस बरकाती मौजूद रहे।