मंदसौर कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारियों द्वारा एसडीएम महोदय को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन। कपड़ा और रेडीमेड व्यापारियों बर्तन व्यापारियों की दुकानें अन्य दुकानदारों के समान खुलने के समय देने हेतु एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि व्यापारियों के साथ न्याय हो। सबको अपना अपना व्यवसाय करने की छूट दी जाए गरोठ के सभी कपड़ा और रेडीमेड के व्यापारी एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम माननीय ठाकुर साहब को ज्ञापन देते हुए।