Depression can have young or not only children. Usually, it is natural for a child to be angry or angry, but if the child is showing unusual signs of silence then he should not be ignored at all. Children of depression can also understand their problems with body language. Such symptoms can be caused by depression.
डिप्रेशन का युवा या वयस्क ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं. आमतौर पर बच्चे का नाराज होना या रूठना स्वभाविक होता है, लेकिन अगर बच्चे की खामोशी में असामान्य लक्षण झलक रहे हैं तो उसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. डिप्रेशन का शिकार बच्चों की बॉडी लैंग्वेज से भी उनकी समस्या को समझा जा सकता है. ऐसे लक्षण डिप्रेशन के कारण हो सकते हैं.
#DepressionSymptomsInChildren