लिवर में गांठ का लक्षण | लिवर में गांठ का कारण | Liver Lump Symptoms In Hindi | Boldsky

Boldsky 2022-01-06

Views 243

Having a lump in the liver is not a problem. This is considered a symptom of cancer. Due to the formation of lumps, the cells or cells present in the liver get damaged, due to which the liver does not work properly. 5 percent of lumps are such that can take the form of cancer. However, without investigation it is difficult to say which lump will take the form of cancer. Through biopsy, it is ascertained whether the cause behind the lump is cancer or there is some other reason. Lumps are formed in the liver due to having fatty liver or due to excessive consumption of alcohol and smoking. Lump is treated with the help of surgery, but it is a complicated process, if you follow the necessary tips in time, then the problem of tumor or lump in the liver can be avoided. In this Video, we will discuss the causes, symptoms and treatment of lump in the liver.

लि‍वर में गांठ होना कोई समस्‍या समस्‍या नहीं है। ये कैंसर का लक्षण माना जाता है। गांठ बनने के कारण ल‍िवर में मौजूद कोश‍िकाएं या सैल्‍स खराब हो जाते हैं ज‍िसके चलते ल‍िवर ठीक से काम नहीं करता। 5 प्रत‍िशत गांठ ऐसी होती है जो कैंसर का रूप ले सकती है। हालांक‍ि ब‍िना जांच के ये कह पाना मुश्‍क‍िल है क‍ि कौनसी गांठ कैंसर का रूप लेगी। बायोप्‍सी के जर‍िए इसका पता लगाया जाता है क‍ि गांठ के पीछे का कारण कैंसर है या कोई अन्‍य कारण है। फैटी ल‍िवर होने के कारण या एल्‍कोहल व स्‍मोक‍िंग का ज्‍यादा सेवन करने के कारण ल‍िवर में गांठ बन जाती है। गांठ का इलाज सर्जरी की मदद से क‍िया जाता है पर ये एक जट‍िल प्रक्र‍िया है, अगर समय रहते आप जरूरी ट‍िप्‍स को फॉलो करें तो ल‍िवर में ट्यूमर या गांठ की समस्‍या से बच सकते हैं। इस वीडियो में हम ल‍िवर में होने वाली गांठ के कारण, लक्षण और इलाज पर चर्चा करेंगे।

#LiverMeGanthKaLakshan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS