राजस्थान में आज सुबह 78 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Patrika 2020-06-15

Views 37

राजस्थान में आज सुबह 78 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
जयपुर में सबसे अधिक 29 संक्रमित मिले
अब तक 12772 लोग हुए राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव
राज्य में कोरोना से अब तक 294 की हुई मौत
आज 65 मरीज रिकवर हुए जबकि 55 को अस्पताल से छुट्टी मिली

प्रदेशभर में सोमवार सुबह 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई । आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले । इसके अलावा झुंझुनूं 18, अलवर 9, गंगानगर,सवाईमाधोपुर में 5-5, अजमेर 4, भरतपुर,कोटा में 2-2 और दौसा नागौर,टोंक,उदयपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला । संक्रमित मरीजों के अलावा उदयपुर में 1 और एक अन्य राज्य के संक्रमित की मौत हुई। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12772 हो गया वहीं 294 मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज 23 प्रवासी संक्रमित मिले । प्रदेश में अब-तक 3641 प्रवासी पॉजिटिव मिल चुके है ।

जयपुर में बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
राजधानी जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक 29 नए मरीज मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2561 हो गई जबकि 133 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।

598920 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 5 लाख 98 हजार 920 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 5 लाख 83 हजार 279 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 2869 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

65 मरीज रिकवर हुए जबकि55 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2847 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 9631 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 9340 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 65 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 55 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #coronaupdateswithpatrika

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS