राजस्थान में आज सुबह 55 नए कोरोना मरीज मिले, प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 4589

Patrika 2020-05-15

Views 1

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 55 नए कोरोना संक्रमित मिले है। आज सबसे अधिक कोटा में 29 नए मामले मिले। वहीं जयपुर में 11, उदयपुर में 9, झुंझुनूं, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां और भरतपुर में एक एक कोरोना संक्रमित सामने आया है। अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4589 हो गई है। बात करें एक्टिव केस की तो प्रदेश में अभी 1818 एक्टिव केस है वहीं 2646 लोग ठीक हो चुके है जिनमें से 2403 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में अब तक 125 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। कुल पॉजिटिव केस में से 267 ऐसे लोग है जो प्रवासी है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 4 हजार 243 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1 लाख 97 हजार 269 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और 2385 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
#cronavirusCasesRajasthan #NewCoronapositivecases

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS