कोविड-19: सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में भारत अब चौथे स्थान पर, आंकड़ा तीन लाख के करीब
दुनियाभर में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत, ब्रिटेन को पछाड़ कर चौथे नंबर पर आ गया है। देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं और संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 हो गए हैं भारत को चौथे नंबर पर पहुंचने में सिर्फ 18 दिनों का समय लगा। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन के बाद भारत कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ आगे बढ़ता गया। देश में सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक लाख की संख्या को छूने ही वाले हैं। तमिलनाडु और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं। अप्रैल में केंद्र की ओर से छूट देने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पांचवे लॉकडाउन या फिर अनलॉक-1 में मॉल, धार्मिक स्थल, रेस्त्रां और बसों, ट्रेनों की सेवाएं और घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है।