राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25 हजार के पार
आज मिले 98 नए कोरोना पॉजिटिव
3 कोरोना मरीजों की हुई मौत
राजस्थान में अब-तक 25034 लोग कोरोना पॉजिटिव
अलवर में सबसे अधिक 37 नए संक्रमित मरीज मिले
राज्य में अब तक कोरोना से 521 की हुई मौत
एक्टिव केसों की संख्या हुई 5759
18 हजार 754 मरीज कोरोना से रिकवर हुए
जयपुर- प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार के पार हो गया है । मंगलवार सुबह भी 98 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई । राज्य में अब-तक 25 हजार 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है वही 521 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक अलवर में 37, जयपुर में 34, कोटा में 5, झुंझुनूं, दौसा, भीलवाड़ा में 4-4, बूंदी, झालावाड़ में 2-2, और भरतपुर,राजसमंद, जालोर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला । जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा 3 अन्य राज्यों के संक्रमित मरीज मिले। संक्रमित मरीजों के साथ अजमेर,अलवर, जयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है । राज्य में 6 हजार 128 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है ।
अब-तक 1068283 लोगों की कोरोना की जांच हुई
प्रदेशभर में अब-तक 10 लाख 68 हजार 283 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 10 लाख 39 हजार 250 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 3 हजार 999 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
एक्टिव केसों की संख्या हुई 5759
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार सुबह तक राज्य में 5 हजार 759 एक्टिव केस हो गए है। इधर
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 18 हजार 754 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 18 हजार 317 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 124 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 118 को अस्पताल से छुट्टी मिली।
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार प्रदेश में 544 नए कोरोना पॉजिटिव आए वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में जोधपुर से फिर से सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। सोमवार को जालौर में भी कोरोना बम फूटा। जालौर में अब तक एक दिन में सवार्धिक 95 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राजधानी जयपुर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 52 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव आया।
प्रदेश में बीकानेर में भी पिछले दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को भी बीकानेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा कुछ अन्य जिले हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि प्रवासियों में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #coronaupdateswithpatrika