एसपी शामली की अपील धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर में चलवाई

Bulletin 2020-06-14

Views 20

शामली के कांधला में कोरोनावायरस संक्रमण  से बचने के लिए रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे के सभी धार्मिक स्थलों में एसपी शामली द्वारा ऑडियो को धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के द्वारा चलाकर कस्बे वासियों से अपील की गई। बीते शनिवार को एसपी शामली विनीत जयसवाल ने जनपद वासियों से एक ऑडियो जारी कर कोरोनावायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए ऑडियो में बताया था कि, कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व समय समय से साबुन से हाथ धोएं। घरों में रहें सुरक्षित रहें, बाजारों में भीड़ ना जमा करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। एक दूसरे के संपर्क में आने से बचे। इसी अपील को मद्देनजर रखते हुए रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने कस्बे के सभी धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से कस्बे वासियों से एसपी शामली की सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो लाउडस्पीकर में चलवाई व कस्बे वासियों से अपील की इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे की सभी मस्जिदों में पहुंचकर मस्जिदों कें इमामो से वार्ता कर प्रतिदिन एसपी  की अपील लाउडस्पीकर में  चलाने  के लिए कहा इस दौरान कस्बे के सभी मंदिरों में भी पहुंचकर पुजारियों से भी वार्ता कर ऑडियो को प्रतिदिन चलाने की अपील की। इस दौरान एसपी की ऑडियो लाउडस्पीकर में चलने के बाद कस्बे वासियों ने भी ऑडियो को ध्यान पूर्वक सुना और ऑडियो पर अमल करने की बात कही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS