शामली: मुस्लिम धर्मगुरु ने की कोरोना वायरस के प्रति अपील

Bulletin 2020-03-24

Views 10

जनपद शामली में इस्लामिक धर्म गुरू और ईदगाह के इमाम हजरत राशिद नुरूल हसन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुस्लिम समुदायें के साथ सभी लोगों को सावधानी और सुरक्षा के साथ अपने मकानों में रहने की अपील की है। उन्होने कहा कि नमाज के दौरान ज्यादा लोग एक साथ एक स्थान पर इक्ठठा न हो तथा अलग -अलग स्थान पर कम लोग नामाज को अदा कर सकते हैं। हजरत मौलाना राशिद ने प्रैस वार्ता के दौरान अपने विचारों को रखा। उन्होंने कहा कि देश बुरे वक्त के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मुस्लिम समुदायें के लोगों की जिम्मेदारी बन जाती है कि अपनी व आस पास के लोगों की सुरक्षा को लेकर अपने मकानों के भीतर रहे। साफ सफाई के साथ आस पास के लोगों को कोरोना वायरस जैसे गंभीर रोग के विषय में जागरूक करते रहे। उन्होने कहा कि सुरक्षा के ऐतबार से नमाज के दौरान ज्यादा लोग एक स्थान पर एकत्रित न हो, नमाज के दौरान मास्क व आदि सुरक्षा युक्त संसाधनों को प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन व शासन भी लॉक डाउल के चलते कस्बे के लोगों की सुख सुविधा का विशेष ध्यान रखे। कर्फ्यू जैसे स्थिति में आमजन राशन व दवाईयों जैसी वस्तुओं के लिए पुलिस व प्रशासन को सहयोग करना जरूरी है। ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। उन्होने कहा कि सउदी अरब सहित विभिन्न देशों से आने वाले लोगों को भी भारत सरकार का सहयोग करते हुए देशवासीयों व परिवारजनों तथा कस्बे के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जांच कराकर कोरोना से लड़ने में सहयोग दे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS