विश्व हिंदू महा संघ की महिलाओं का फूलों की बारिश से हुआ सम्मान

Bulletin 2020-06-12

Views 4

जहां कोरोना महामारी अपने पैर पसारने का प्रयास कर रही है वही महिलाओं ने भी इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है इस माह महामारी से लड़ने में अपनी कमर कस ली है। जी हां आज ऐसा कुछ देखने को मिला अयोध्या जनोरा स्थित बुध नगर में जहां रत्ना जायसवाल व रीना द्विवेदी की पूरी टीम ने कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में जाकर महिलाओं को सेनिटाइजर साबुन,मास्क वितरित किये और सभी को इस महामारी से लड़ने के जागरूक किया ओर महिलाओं को लोगो से दूरी बनाकर रहने की अपील की और कहा हो सके तो अपने घरों में बाहरी मेहमानों को आने बिल्कुल मना कर दें और खुद भी मोहल्ले में उचित दूरी बनकर रखें क्योंकि ये किसी को कभी भी हो सकती है इसलिए अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करना हर नारी का कर्तव्य इसलिए खुद भी बचें और दूसरों को बचने की सलाह दें क्योंकि आपकी सुरक्षा स्वयं आपके हाथ है। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्य्क्ष रत्न जायसवाल ने बताया कि आज का समय हम सभी को मिलकर इस महामारी का सामना करना है अपना व अपने घरो को साफ रखना है तभी इस कोरोना महामारी की लड़ाई में जीत सकेंगे। आज मुश्किल का समय है हम महिलाओं को इस लड़ाई डट कर सामना करना है. इसी कड़ी में रीना द्विवेदी बीजेपी नेता महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि आज बुध नगर में जिस तरह हमारा सम्मान हुआ हम मोहल्ले वासियों के आभारी है जिस तरह हम सभी का फूलों की बारिश से सम्मान किया हम दिल से आभार प्रकट करतें हैं और सभी से अपील करते हैं कि खुद को इस कोरोना जैसी महामारी से बचा कर रखे मास्क इस्तेमाल करें,दूरी बनाकर रखें अपने हाथों को समय समय पर साबुन धोयें। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS