Sanju Samson breaks silence on comparison with Rishabh Pant in Team India | वनइंडिया हिंदी

Views 794

Even though Pant is a big competition, Samson recently claimed that he does not see himself competing with his fellow wicketkeeper-batsman. Back in 2017, both Pant and Samson played together for Delhi Capitals in the Indian Premier League (IPL) where the two had formed a phenomenal partnership against Gujarat Lions. While Samson scored a 31-ball 61, Pant had played an entertaining unbeaten knock of 97 in 43 balls to help their team chase down 209.

टीम इंडिया के उभरते सितारे संजू सैमसन ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजू सैमसन ने कहा है कि ऋषभ पंत से उनकी कोई लड़ाई नहीं है टीम इंडिया में जगह को लेकर. हाल ही में संजू ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम में अपनी जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत से उनका कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. गौरतलब है कि ऋषभ पंत को ज्यादा मौके मिले हैं. संजू के साथ ऐसा अब तक हो नहीं पाया है. वो अलग बात है कि संजू ने साल 2014 में ही डेब्यू कर लिया था. मगर, उन्हें लगभग पांच साल बाद फिर जाकर टीम इंडिया में जगह मिली. उसमें भी फ्लॉप रहे. वहीँ, ऋषभ पंत को लगातार मौके मिलते रहे और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाकर उन्होंने खुद को साबित भी किया.

#SanjuSamson #RishabhPant #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS