मिठाइयों की मिठास गुल, पेठे व्यापारियों का धंधा ठप्प

Bulletin 2020-06-06

Views 18

आगरा का पेठा व‌र्ल्ड फेमस है और इसकी डिमांड विश्व भर में रहती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आगर के पेठे की मिठास तो गुम हो ही गयी है वहीं पेठे का कारोबार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। लॉकडाउन 5 की गाइड लाइन बाद से अनलॉक हुए आगरा बाजारों में रौनक भले ही धीरे धीरे लौट रही हो लेकिन पेठे की मंडी, नूरी दरवाजा अभी भी बंद है जिससे पेठा व्यापारी काफी परेशान है। पेठा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना ने इस व्यापार की कमर तोड़ दी है। अन्य व्यापारों की तरह ही पेठे के व्यापार पर भी कोरोना का असर लंबे समय तक देखने को मिलेगा जिससे सभी पेठे के व्यापारी काफी चिंतित है। पेठा व्यापारी सोनू अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले ढाई महीनों में पेठे का पुराना माल और कच्चा माल खराब हो गया है। हर पेठा व्यापारी को नए सिरे से पेठा तैयार कराना होगा। कोरोना के कारण पेठा तैयार कराने में काफी चुनौतियां सामने आने वाली है और पेठा बनाने के दौरान काफी सावधानियां बरतनी होगी। पेठा व्यापारियों कहना है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए वो कोरोना की सभी गाइड लाइन का पालन करने के साथ पेठा तैयार कराने के दौरान हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखेंगे लेकिन प्रशासन से बाजार खोलने की अनुमति का इंतजार है। पेठा व्यापारी का कहना है कि पेठे का कारोबार विदेशी पर्यटकों पर भी काफी निर्भर करता है। आगरा भ्रमण करने वाले पर्यटक आगरे की इस मिठाई की मिठास को जरूर चखना चाहते है और अपने साथ भी ले जाते है लेकिन कोरोना के कारण पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे उबरने में करीब एक से डेढ़ साल लग सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS