ग्वालियर में मेला प्राधिकरण से नाराज व्यापारियों ने मेला फैसिलिटेशन बाजार को बंद कर दिया। व्यपारियो की मानें तो न बाजारस्थल पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था है, न ही गेट का डेकोरेशन और न ही बाजार का नाम रखा गया। रविवार के दिन कई दुकानदारों की बोनी तक नहीं हुई। वहीं व्यापारियों का कहना है कि सरकार बदल गई लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली। यूं तो मेला मेला प्राधिकरण दावा करता है कि कई हजार लोग मेले में आए, कोई सेक्टर खाली नहीं रहा पार्किंग फुल रही लेकिन फैसिलिटेशन बाजार के व्यापारियों की माने तो बहुत कुछ उलट है। उनका कहना है जब सैलानी ही नहीं तो दुकान खोलने से क्या मतलब है। इसी को लेकर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक दुकानें नहीं खुलेंगी।