राजस्थान के बारां जिले में फूटा कोरोना बम, सुबह की रिपोर्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 पुरुष और 12 महिलाएं तथा 12 बच्चे भी शामिल

Views 96

बारां में फूटा कोरोना बम, सुबह की रिपोर्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले
बारां शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में 27 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कारोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। सुबह मिली जांच रिपोर्ट में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कम्प मच गया। शहर के तालातबपाड़ा क्षेत्र में पूर्व में 7 जने कोरोना संक्रमित मिले थे। इस क्षेत्र की निवासी एक वृद्धा करीब पांच दिन पहले कोरोना से संक्रमित मिली थी। उसकी किडनियां खराब होने से उपचार के लिए कोटा ले जाया गया था। जहां हुई जांच में महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद उसके परिजनों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें दो जने शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद इस परिवार के 39 जनों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें कोटा से सुबह मिली जांच में २७ जने कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सुबह नौ बजे रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे बारां शहर में हड़कम्प मच गया। यह भड़भूजा परिवार भुने हुए चने व मूंगफली के व्यापार से जुड़ा है। लॉकडाडन 4.0 में खुली दुकानों के दौर में इस परिवार ने भी व्यापार किया था। ऐसे में वे लोग भी दहशत में हैं, जिन्होंने इस परिवार की दुकान से चने व मूगफली और परमल आदि खरीदे थे।  रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा विभाग व पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करना शुरू कर दिया है। संक्रमित मिले लोगों की दुकान सदर बाजार में है। यह शहर का प्रमुख बाजार है तथा इस बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर ने बताया सुबह पॉजिटिव मिले सभी संक्रमित एक ही परिवार के सदस्य हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS