अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक सड़क के किनारे लगे खंभे से से टकरा कर खाई में जा गिरे जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को देते हुए उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । प्रभारी निरीक्षक थाना कौडिया जीतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के आर्यनगर कर्नलगंज मार्ग पर मिश्र कौड़िया के पास अपने घर से कौडिया जा रहे बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क के किनारे लगे खंभे से टकराकर खाई में जा गिरे जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुचे आरक्षी मिथलेश यादव लोगो के मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ ले गए जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ शिव कुमार ने दोनों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । घायलों की पहचान खरगूपुर थाना क्षेत्र के कुरासी के मजरा सुकईपुरवा निवासी मालिक राम पुत्र राजाराम व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के रूप में की गई।