इटावा जनपद के वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सियापुर बाबू गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंग गांव में घुस आए और महिला पुरुषों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दबंग मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद पीड़ित परिवार ने दबंगों का विरोध किया था। वीडियो वायरल होने के बाद देखना यह होगा कि अधिकारी दबंगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।