जिले के थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम पलरा गांव में एक युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह लाठी-डंडों से मार-मार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने युवक को मल खिलाने की कोशिश भी की। जिसमे घटना ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब ख़ूब वायरल हो रहा है। जिसमे आप देख सकते है कि किस तरह दबंगों ने युवक को गांव की गलियों में घुमाया फिर उसके साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार युवक के पिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।