Actor Sonu Sood, who has earned a whole lot of love on social media for arranging buses and food for stranded migrants during the nationwide lockdown, has launched a toll free helpline for home-bound migrants.Sonu Sood's work is being appreciated not only from the country but from all over the world, Indian cricket team player Suresh Raina has also praised Sonu's work.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है और ऐसे में स्टार्स बिल्कुल अलग चेहरा सामने आया है, कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ भी है. सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ट्विटर पर मजदूरों से संपर्क कर उन्हें घर पहुंचा रहे हैं, देश भर ही नहीं दुनिया भर से सोनू सूद के किए जा रहे काम को काफी सराहा जा रहा है, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी सोनू के कामों की जम कर तारीफ की है।
#SonuSood #SureshRaina #HelpingMigrants