Sonu Sood releases Toll Free Number for 'Migrant Workers'. In the Corona crisis when there is a lockdown in the country millions of migrant laborers and poor are facing difficulties to go home. where the government is not able to provide adequate resources for them so that they can reach their homes on the other hand film actor Sonu Sood is proving a boon for them.
कोरोना संकट में जब देशभर में लॉकडाउन है तो लाखों-करोड़ों प्रवासी मजदूर और गरीब अपने घर जाने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार इनके लिए पर्याप्त साधन मुहैया नहीं करा पा रही है ताकि ये अपने घर पहुंच पाए तो दूसरी तरफ फिल्म अभिनेता सोनू सूद इनके लिए वरदान साबित हो रहे है। सोनू सूद पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने की वजह से सुर्खियों में हैं।
#SonuSood #MigrantWorkers #SonuSoodTollFreeNumber