Actor Sonu Sood is engaged in helping Migrants in the corona virus epidemic and lockdown. Sonu Sood has pledged to take laborers to their homes, their villages by driving a bus. On this, they are being praised on social media. Let us know how much property Sonu Sood has become the messiah for these migrant laborers in difficult times.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना के इस काल में मजदूरों का भला करने में लगे हुए हैं. सोनू सूद ने बस चलाकर मजदूरों को उनके घर, उनके गांव पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं कि मुश्किल घड़ी में इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
#SonuSood #MigrantWorkers #Bollywood