शामली: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

Bulletin 2020-05-27

Views 4

शामली जनपद में एक जिला बदर गोकश बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर सैकड़ों की भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की दो गाड़ियों को भीड़ ने तोड़ दिया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर सैकड़ों हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना का है। गांव निवासी अफजाल कुख्यात अपराधी व गोकश है, जो जिला बदर चल रहा है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुख्यात आरोपी अफजाल अपने घर पर है, पुलिस की टीम देर रात आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया तो सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस टीम के ऊपर हमला कर आरोपी को छुड़वा लिया। इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई, जबकि पुलिस की 2 गाड़ियां भी इस हमले के कारण टूट गई। आरोपी हमलावर इतने शातिर थे कि पुलिस पर पथराव करने के बाद चंद ही मिनटों में गलियों से पत्थर भी हटा दिए। हालांकि पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ आरोपी अफजाल समेत 30 हमलावरों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी 30 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में 45 नामजद आरोपियों गया 80 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS