शामली: झिंझाना पुलिस द्वारा ग्राम टपराना में एक 'जिलाबदर गोकश' के गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया, जिसे छुड़ाने के लिए अभियुक्त के परिजन समेत सैंकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है तथा 2 गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर उच्चाधिकारियों समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंची तथा मौके से उपरोक्त 'जिलाबदर गोकश' समेत 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उक्त प्रकरण में 45 नामज़द तथा 80-90 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गयी हैं। सभी 03 पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें हैं तथा सभी ख़तरे से बाहर हैं । मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है।