India has emerged as the tenth worst-hit country by the novel coronavirus after four days of record spikes in the number of cases. The country logged 6,977 new patients in the last 24 hours, taking the total to nearly 1.38 lakh cases. The number of COVID-19 linked deaths has crossed the 4,000-mark after 154 patients died in a single day. The pandemic has spread to 196 countries and territories since it began in China's Wuhan city in December.
दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि इस वायरस से अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रविवार को 6767 नए मरीज़ मिले थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि 57,721 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
#Coronavirus #Covid-19 #IndiainTop10Countries #IndiaLockdown