मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक परिषद में कांटा जमकर हंगामा

Bulletin 2020-05-20

Views 8

महेवा ब्लॉक क्षेत्र महेवा की निकटतम ग्राम पंचायत आनेपुर में मनरेगा में 6 दिन से काम कर रहे मजदूरों को अचानक हटा देने से भड़के मजदूर फावड़ा तसला सहित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुँचे वहाँ सभी ने एक शिकायती पत्र सौपा । विदित हो कि ग्राम आनेपुर में तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की पटरी का समतलीकरण का कार्य चल रहा है उस पर गत 6 दिन से काम कर रहे मजदूरों को अचानक काम बंद की कहकर वापस कर दिया गया | कार्य से हटाये जाने के बाद सभी मजदूर ब्लॉक प्रांगण में आ गए तथा खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाण्डेय को लिखित शिकायत सोंपी । वहीँ मनरेगा मजदूर गन्धर्व सिंह ने कहा कि रोजगार सेवक व प्रधान द्वारा फर्जी लोगों के जॉब कार्ड लगाकर पैसे डाले जाते है इसकी जाँच होनी चाहिये । मजदूर वीरप्रताप सिंह ने बताया कि नापकर काम माँगने के बाबजूद भी आज काम से लौटाया गया अपने चहेतों के ही जॉब कार्ड चढ़ाए जाते है फर्जी बाड़े की जाँच हेतु ज्ञापन दिया है । वहीँ खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने मजदूरों के द्वारा दिये गए प्रार्थनापत्र की जाँच कराई जायेगी वहीँ उन्होंने गाँव जाकर सभी मजदूरों को काम पर भी लगाया ।प्रवासी मजदूरों के बारे में बी डी ओ श्री पांडेय ने कहा जो जॉब कार्ड के लिए आवेदन करेंगे उनके जाबकार्ड बनाये जाएंगे व उन्हें काम पर रखा जायेगा अभी तक करीब 900 लोगों ने नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS