इटावा जनपद में नरेगा मजदूर दिन रात एक कर के मजदूरी करके अपना घर का गुजारा चलाते हैं लेकिन वही मजदूर उस समय काफी परेशान होते हुए दिखाई देती है जब मजदूरों को उनकी मेहनत का रुपया उन्हें नहीं मिलता है | ऐसा ही मामला इटावा जनपद का है जहां पर मजदूर नरेगा योजना के तहत काम करते हुए दिखाई दिए, वहीं मजदूरों ने कुछ देर बाद काम को रोक दी और बहिष्कार के मजदूरों का कहना है कि हम से मेहनत पूरी करवाई जाती है लेकिन हमें रुपया नहीं मिलता है इसी की वजह से हमने काम रोक दिया है।