Former India opener Aakash Chopra said that people abused him and his family after he dropped MS Dhoni from his T20 World Cup squad.The former Delhi batsman had recently named his Indian squad for the T20 World Cup in Australia. The cricketer-turned-commentator had took a bold step of leaving out the veteran wicketkeeper-batsman MS Dhoni from the squad.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दुनिया भर में बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है और हाल ही में क्रिकेटर से कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को एक बार फिर इसका अहसास हो गया।कुछ दिन पहले चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी थी जिसमें से धोनी को बाहर कर दिया। इसके बाद 42 वर्षीय पूर्व टेस्ट ओपनर को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के क्रोध का सामना करना पड़ा।
#AakashChopra #MSDhoni #T20WCsquad