Aakash Chopra picks his T20I XI of the decade, MS Dhoni not in his team | वनइंडिया हिंदी

Views 105

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा अक्सर क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीते एक दशक की बेस्ट टी-20 टीम का चयन किया है। उनकी इस टीम में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने कप्तानी के सिलेक्शन के बाद अपने काफी फैन्स को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।


Former Indian opener Aakash Chopra has picked his T20I team of the decade in a video shared on his Facebook page. Some prominent players like MS Dhoni, Chris Gayle, AB de Villiers and David Warner failed to make this hypothetical XI.Aakash Chopra started by pointing out it is an arduous task to pick the team, as some renowned T20 players like Chris Gayle have not played enough international cricket.

#AakashChopra #T20IXIofthedecade #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS