The International Cricket Council announced the ODI and T20 teams of the decade. Some Indians including MS Dhoni and Virat Kohli in both teams If the players were selected, then crores of Indian fans and former veterans flocked happily. However, later former opener and commentator Akash Chopra made the team If reviewed the ICC team's selectors caught a big possibility.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने दशक की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया. दोनों ही टीमों में एमएस धोनी और विराट कोहली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों का चयन हुआ, तो करोड़ों भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खुशी से झूम उठे. हालांकि, बाद में पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम की समीक्षा की, तो आईसीसी की टीम चुनने वाले सेलेक्टरों की बड़ी त्रुटि पकड़ी.
#ICCAwards #MSDhoni #AakashChopra