नीमच जिले के लॉकडाउन के दौरान समर्थन मूल्य पर अपना 58 क्विंटल गेहूं बेचकर नीमच सिटी के किसान धीरज बैरागी काफी खुश नजर आ रहा है। धीरज बैरागी ने शुक्रवार को खरीदी केन्द्र सहकारी समिति नीमच सिटी पर 58 क्विंटल, चल्दू के किसान गोपाल शर्मा ने 33 क्विंटल गेहूं, एवं भवंरासा के किसान भगतराम ने 40 क्विंटल, तालखेडा के किसान विनोद पाटीदार ने 22 क्विंटल पालसोडा के किसान प्रकाशजाट ने 60 क्विंटल गेहूं 1925 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर विक्रय किया है। कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे के मार्गदर्शन में नीमच जिले में 41 खरीदी केन्द्र पर 14804 किसानों ने 575215 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रांरभ हो जाने से जिले के किसान काफी राहत महसूस कर रहे है। जिले के किसान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो जाने से काफी खुश दिखाई दे रहे है।लॉकडाउन की वजह से बाजार व मण्डी बंद होने के कारण किसानों को तैयार गेहूं घर पर ही रखा था और उन्हे गेहूं बेचने की चिंता सता रही थी। ऐसे में सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर किसानों को काफी राहत प्रदान की है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय कर किसान अब चिंता से मुक्त हो गए है।