शाहजहांपुर में एक किसान ने 223 कुंतल गेहूं को पीएम केयर फंड में दिया दान उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश इस समय कोरोना वायरस को लेकर त्राहि त्राहि कर रहा है। तो वहीं जनपद शाहजहांपुर में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एक किसान ने अनोखी पहल करते हुए खेत में पैदा हुई गेहूं की फसल को पीएम केयर फंड में दान दे दिया है। गुजरात के बड़ौदा निवासी धर्मेन्द्र सिंह लाठर ने तिलहर तहसील के निगोही विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया चक झाऊ में लगभग 12 एकड़ जमीन खरीदी थी उस जमीन से लगभग 223 कुंतल गेहूँ की पैदावार हुई जिसको उन्होंने कोरोना महामारी से जूझते लोगों की मदद के लिए पीएम केयर में राहत फंड में दान दे दी है। लाठर के खेत की देखभाल करने बाले सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने ग्राम गुलड़िया चक झाऊ में 12 एकड़ जमीन खरीदी थी जिसमें प्रथम फसल उपजाऊ होने पर उन्होंने लगभग 223 कुंतल गेहूँ कोरोना रिलीफ के लिए पीएम केयर में दान कर दी क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश सिंह व गुरू प्रकाश की देखभाल में रौजा मंडी समिति परिसर में गेहूं को बोरियों में भरा जा रहा है।