प्रधानमंत्री की घोषणा सुनते ही आम आदमी ने टीवी के आगे क्यों कर दी अपनी जेब, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का अंदाज ए बयां

Patrika 2020-05-13

Views 300

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया.अपने संबोधन में श्री मोदी ने कोरोना संकट के समय में देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की .उन्होंने अपने भाषण में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि देश के लोग देश में ही बने सामान का उपयोग करें और देश के उद्योग धंधों को बढ़ावा दे तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने की भी घोषणा की .इस आर्थिक पैकेज से छोटे व्यापारियों, लघु और मझोले उद्योगों और गरीब तबके के लोगों को खास मदद पहुंचाई जाएगी. सरकार इस रकम को विभिन्न वर्गों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम में लेगी. निश्चित रूप से सरकार की इस घोषणा से देश के लोगों को बड़ी राहत मिली .एक तरफ लघु और मध्यम उद्योगों के संगठनों ने सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी और छोटे व्यापारी भी खुश नजर आए. हालांकि कुछ अति उत्साहित लोग तो घोषणा सुनते ही खुशी से उछल पड़े और टीवी के सामने ही अपनी जेब आगे कर दी कि शायद आर्थिक पैकेज का एक हिस्सा अभी उनकी जेब में आ जाएं. इस मुद्दे को कार्टून के माध्यम से पेश किया है कार्टूनिस्ट सुधाकर ने

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS