नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने के मौके पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बूथ संपर्क अभियान शुरू किया गया है. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके तहत कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की देश की जनता के नाम चिट्ठी को लोगों को बाटेंगे जिसमें प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कामकाज गिनाए हैं. लेकिन अर्थव्यवस्था के इस बुरे दौर में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहा गरीब आदमी तो चिट्ठी के साथ सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी पाने की उम्मीद कर रहा है. देश के आम आदमी की पीड़ा को जाहिर करता कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी का यह कार्टून देखें.