बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुनवर्सा में आज पूर्व चेयरमैन के द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाया | यह वे मजदूर है जो कि दिल्ली से हावड़ा की ओर ट्रक से जा रहे थे। इनको बकेवर क्षेत्र में रोका गया और इन्हें समाजसेवी और पूर्व चेयरमैन के द्वारा खाने पीने की सामान उपलब्ध कराया गया।