बाराबंकी में गरीबों व मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री ग्राम प्रधान ने लोगों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ। डोर टू डोर जाकर राशन का किया वितरण। लोगों से घरों में रहने की अपील विषम परिस्थितियों में सराय पांडे की जनता के साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन। ग्राम प्रधान की इस पहल से ग्रामीणों में दौड़ी ख़ुशी की लहर। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के सराय पांडेय का है पूरा मामला।