कानपुर। कोरोना महामारी को लेकर ज्योतिषियों ने राहत भरी खबर दी है। सोमवार से शनि की चाल बदल चुकी है और इसका असर महामारी पर पड़ेगा, जिससे उसका असर कम हो सकता है। जबकि शनि की ढैया और साढ़े साती से प्रभावित पांच राशियों को १४२ दिनों तक राहत मिल जाएगी। यह समय इन पांच राशि के जातकों के लिए अच्छा अवसर है कि ये लोग अपने सत्कर्मों से भविष्य को सुधार सकते हैं। इसलिए प्रत्येक शनिवार को शनि देव का उपवास रखें। शाम को पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। शनि के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें। गरीबों को अन्न-वस्त्र दान करें।
११ मई से २९ सितंबर तक बदली चाल
सोमवार यानी 11 मई को शनि चाल बदलते हुए वक्री हो गए हैं। शनि की यह चाल 142 दिनों तक रहेगी। जिसके चलते 29 सितंबर से शनि वक्री से फिर मार्गी हो जाएंगे। इसका कई राशियों पर असर पड़ेगा। ज्योतिषी केए दुबे पद्मेश और आचार्य मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शनि के वक्री होने का सबसे अधिक असर उन राशि के जातकों पर पड़ेगा जिन राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही होगी। अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ भाव में बैठा है तब जातक को कष्ट मिलेगा। अगर कुंडली में शनि शुभ भाव में है तो अशुभ असर नहीं देखने को मिलेगा।