जनपद शामली के कांधला कस्बे में पानीपत से लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर पैदल ही चल कर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचे मजदूरों को आता देख पुलिस ने सभी मजदूरों को रोक लिया और मजदूरों से जानकारी ली। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वह पानीपत फैक्ट्री में कार्य कर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। देशभर में लॉक डाउन लग जाने के कारण उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है साथ ही फैक्ट्री बंद होने पर उनका काम भी बंद हो गया जिसके चलते उनके पास नहीं तो खाने-पीने का राशन लेने के लिए रुपए हैं और ना ही घर जाने के लिए किराया इसलिए वह पानीपत से पैदल ही अपने गृह जनपद शाहजहांपुर जाने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने सभी मजदूरों को रोककर पहले तो खाना खिलाया और उसके बाद एक ट्रक में बैठाकर सभी मजदूरों को जनपद शामली के कैराना बस स्टैंड भिजवाया जहां से बस के द्वारा सभी मजदूरों को उनके गृह जनपद भिजवा जाएगा।