लॉक डॉउन में पुलिस के कई रूप आप ने देखे होंगे। कभी वाहनों को रोकते हुए तो कभी लोगों के पीछे दौड़ाकर लाठी चलाते हुए, ऐसे कई वीडियो नजर आए जिसमें यूपी पुलिस की खाकी को देख अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते है। लेकिन कानपुर के एक वीडियो को देखकर आप कह नही सकेंगे कि यूपी पुलिस ऐसा भी कर सकती है। जिसके घर आते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं। यह नजारा और मौका था, कानपुर की मासूम यह बच्ची फातिमा के घर का। जिसका जन्मदिन था और घर में मायूसी छाई हुई थी, क्योंकि न लॉक डाउन के चलते हॉट स्पॉट एरिया में घर होने के चलते ऐसा कुछ भी नही था। जिसको मंगाकर इस बच्ची के जन्मदिन को मनाया जा सकता था। तभी बेटी की मासूमियत को देखतें हुए पिता ने नौबस्ता थाने फोन किया। बस क्या था कुछ ही देर बाद तीन पीआरवी बाइको में सायरन की आवाज घर के बाहर बजने लगी मोहल्ले के लोग घर से बाहर आ गए और बच्ची का परिवार भी बाहर आ गया और देखा तो खुशी का ठिकाना नही था, क्योंकि जिस पीआरवी में लाठी रहती थी, उसमें बर्थडे के गुब्बारे बंधे हुए थे और जिन हाथों में बंदूक रहती थी, उन्होंने केक थामा हुआ था और हैप्पी बर्थडे टू यू की आवाज बच्ची के लिए यादगार हो गई।