Narsimha Jayanti 2020 : नरसिम्हा जयंती 2020 कब है | नरसिम्हा जयंती महत्व | Boldsky

Boldsky 2020-05-04

Views 191

Narsimha Jayanti is another important festival among the Hindus and is celebrated on Vaisakh Chaturdashi (14th day) of the Shukla Paksh and will celebrated on 6 May 2020. Narsimha is the fourth incarnation of it Lord Vishnu where he appeared as a man-lion that is the face was like a lion and the trunk was like a man. He had killed demon Hiranyakashipu on this day. All Lord Vishnu devotees also observe fast on this day. It is known that Narsimha appeared during the sunset on Chaturdashi and that is why the puja is performed during those hours. The purpose of Narasimha Jayanti is to remove adharm and to follow the path of dharam. Dharam is to perform correct deeds and not harm anyone.

भगवान नृसिंह श्रीहर‍ि के चौथे अवतार माने जाते हैं। हमेशा की ही तरह व‍िष्‍णु भगवान ने यह अवतार भी अपने भक्‍त के कल्‍याण के लिए ही धारण क‍िया था। लेकिन यह अवतार अन्‍य अवतारों से थोड़ा अलग था। इसमें वह आधे सिंह और आधे मनुष्‍य के रूप में थे। यानी कि उनका स‍िर और धड़ तो मानव रूप में था। लेक‍िन चेहरा और पंजा स‍िंह की तरह था। यह रूप उन्‍होंने अपने भक्‍त प्रह्लाद की रक्षा और दैत्‍य हिरण्यकश्यपु के वध के लिए धारण किया था। यूं तो संपूर्ण भारत में नृसिंह भगवान की पूजा की जाती है। लेकिन दक्षिण भारत में वैष्‍णव संप्रदाय के लोग इन्‍हें व‍िपत्ति के समय रक्षा करने वाले देवता के रूप में पूजते हैं। बता दें कि वैशाख माह के अंतिम दिन यानी कि वैशाख पूर्णिमा के द‍िन नृसिंह जयंती मनाई जाती है। इस बार यह तिथ‍ि 6 मई को पड़ रही है। आइए भगवान व‍िष्‍णु के इस अवतार, पूजा व‍िध‍ि और व्रत कथा के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं ।

#NarsimhaJayanti2020 #NarsimhaJayanti2020Date #NarsimhaJayanti

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS