Jamaati, who attended Delhi's Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat program, has taken a commendable step after winning the battle against Corona. Jamati donated plasma twice to treat corona-infected patients. Jamati said that I would donate the plasma ten times if needed further. Talking Tablighi Jamaat member Arshad Ahmed was quarantined at AIIMS Dedicated Kovid-19 Center in Jhajjar, Haryana.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए जमाती ने कोरोना से जंग जीतने के बाद सराहनीय कदम उठाया है। जमाती ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दो बार प्लाज्मा डोनेट किया। जमाती ने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं दस बार प्लाज्मा डोनेट करूंगा।बता दे तब्लीगी जमात के सदस्य अरशद अहमद हरियाणा के झज्जर में एम्स के डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था।
#Coronavirus #BloodPlasma #TablighiJamaat