राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज से देश में वापस लौटे 2000 लोगों में से 24 कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
इन 24 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है, वहीं इसको लेकर मेरठ में भी अलर्ट जारी हो गया है। मेरठ की स्थानीय खुफिया इकाई के मुताबिक मेरठ से इस जमात मरकज में 8 लोग शामिल होने गए थे।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इन 8 लोगों में से 7 दिल्ली में ही रुके हुए हैं, जबकि एक का पता मेरठ में लगा लिया है। इसका चिकित्सीय परीक्षण करवा लिया गया है। यह व्यक्ति कोरोना नेगेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जो कि विदेश से आए हैं या फिर कहीं बाहर से आ रहे हैं।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। अभी तक किसी नए केस के बारे में पता नहीं चला है। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रही हैं।